डोडा : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ सेना के अधिकारी की मौत हो गई है. वहीं इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले में चल रहे ‘ऑपरेशन असर’ के दौरान एक्शन में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए.
पिछले पांच दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है. इससे पहले 11 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई थी. इसी दिन उधमपुर में बसंतगढ़ के जंगलों में भी सेना और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी. वहीं 10 अगस्त को अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों की फायरिंग से हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे. 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे.