नई दिल्ली : कोलकाता की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले के आरोपी को सीबीआई ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. इससे पहले कोलकाता पुलिस आरोपी संजय रॉय को लेकर सीबीआई के दफ्तर पहुंची और उसे सीबीआई के हवाले किया. अब सीबीआई संजय रॉय को लेकर घटनास्थल पर जाएगी, जहां सीन को रिक्रिएट किया जाएगा.
आंदोलन के चलते आज भी OPD सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स के एक संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. आज हड़ताल के दौरान देशभर में AIIMS और इंदिरा गांधी अस्पताल सहित कई हॉस्पिटल्स के डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
AIIMS के डॉक्टरों ने दोहरई मांग
AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बयान जारी कर हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. AIIMS के डॉक्टरों की तरफ से कहा गया है कि कोलकाता वाली घटना पर एम्स समुदाय केंद्रीय संरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन की अपनी मांग को दोहराता है. आरजी कर एमसी एंड एच के डॉक्टर के लिए समर्थन जारी रहेगा. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि विदेशी नागरिक, फेलो और स्नातक सहित एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं का निलंबन शामिल है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं, आईसीयू, इमरजेंसी प्रोसीजर और इमरजेंसी ओटी चालू रहेंगी.
सेमिनार हॉल में मिली थी लाश
दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा था. इस रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई. बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने 2 बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.
अश्लील फिल्में देखने का था आदी
आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. बताया जा रहा है कि आरोपी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया और गया. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस पूरे मामले की टाइमलाइन सामने आई है.