BMC ने कंगना रनौत के जिस बंगले पर चलाया था बुलडोजर, एक्ट्रेस ने अब उसे करोड़ों के घाटे में बेचा
कंगना रनौत


मुंबई : कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के बीच कथित तौर पर अपना मुंबई के पाली हिल वाला बंगला बेच दिया है. जैपकी की एक रिपोर्ट की मानें तो कंगना ने हाल ही में इस प्रॉपर्टी को 32 करोड़ रुपए में बेचा है. हैदराबाद की एक कंपनी ने इस बंगले को खरीदा है. कंगना ने सितंबर 2017 में 20.7 करोड़ रुपए में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था. उन्होंने दिसंबर 2022 में प्रॉपर्टी के बदले आईसीआईसीआई बैंक से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था. कंगना ने इस बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म के ऑफिस के तौर पर कर रही थीं.


पिछले महीने, कोड एस्टेट नाम के एक यूट्यूब पेज ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खुलासा किया गया था कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है. हालांकि प्रोडक्शन हाउस और मालिक का नाम नहीं बताया गया था, लेकिन वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरों और विजुअल्स से पता चल रहा था कि वह कंगना का ऑफिस है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कयास भी लगाए की कंगना का ऑफिस है.

कंगना रनौत ने 8 करोड़ रुपए घाटे से बेचा बंगला
वीडियो से पता चला कि कंगना रनौत के बंगला और आउटर एरिया 285 स्क्वेयर मीटर है. इसमें 3042 स्क्वेयर फीट का बंगला बना है जबकि 500 स्क्वेयर फीट का एडिशनल पार्किंग एरिया है. बंगले की दो मंज़िलें हैं और इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. यानी पहले इस बंगले की कीमत 40 करोड़ बताई गई और इसे 32 करोड़ रुपए में बेच दिया गया. कंगना को सीधे-सीधे 8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक मनोरंजन की खबरें

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती, फैन्स का बोले-शुक्र‍िया

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती, फैन्स का बोले-शुक्र‍िया..

अस्पताल में 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद गोविंदा डिस्चार्ज को शुक्रवार को डिस्चार्ज ... ...