मलाइका अरोड़ा के पिता ने की खुदकुशी, घर की छठी मंजिल से लगाई छलांग
अनिल अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा


मुंबई : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार को खुदकुशी कर ली है. उन्होंने बांद्रा स्थित अपने घर ‘आयशा’ की छठी मंजिल से कूदकर मौत के गले लगाया है. घटना बुधवार सुबह 9 बजे की है. खुदकुशी की खबर सुनते ही मलाइका अरोड़ा समेत परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंच गए हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

पुलिस के मुताबिक, वह बीमार थे और बीमारी के चलते ही उन्होंने ऐसा कदम उठाया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आज शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाएगी. उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

इस खबर की जानकारी मिलते ही मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान सहित उनके पिता सलीम खान और सोहेल खान भी बांद्रा स्थित ‘आयशा’ पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद टीम हर एंगल से जांच में जुट गई. पिता के निधन बाद मलाइका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

बता दें, अनिल अरोड़ा पिछले साल से बीमार थे. यहां तक कि उन्हें पिछले साल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. अनिल अरोड़ा पंजाब के फजिका जिले के रहने वाले थे. वह भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे. पंजाबी हिंदू परिवार में जन्में अनिल अरोड़ा ने क्रिस्चियन धर्म की जॉयसी पोलीकार्प से शादी की थी. बताया जाता है कि जब मलाइका 11 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे और उनकी मां ने अकेले ही अपनी दोनों बेटियों की पालन-पोषण कीं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक मनोरंजन की खबरें

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती, फैन्स का बोले-शुक्र‍िया

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती, फैन्स का बोले-शुक्र‍िया..

अस्पताल में 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद गोविंदा डिस्चार्ज को शुक्रवार को डिस्चार्ज ... ...