मीटिंग में ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने को कहा, लोगों जो हो रही दिक्क़तें,
डॉक्टरों से बातचीत करतीं ममता बनर्जी


कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर कांड के बाद जूनियर डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल प्रशासन और सीएम ममता लगातार डॉक्टरों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीएम ममता से डॉक्टरों की होने वाली पहले की दो बैठकें नहीं हो सकी हैं. एक बार तो सीएम ममता इंतजार करती रही हैं, लेकिन बैठक को लेकर कुछ मांगें नहीं मानी गई थीं, जिसके कारण डॉक्टर मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे थे. दूसरी बार सीएम ममता ने उन्हें कम से कम चाय पी लेने के लिए बुलाया था, लेकिन हड़ताल पर बैठे डॉक्टर इसके लिए भी राजी नहीं हुए थे.  

अब सोमवार को एक बार फिर कोलकाता के डॉक्टर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे. रात 9 के बजे के बाद ये मुलाकात खत्म हुई, सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है. जूनियर डॉक्टरों ने आज शाम 3:53 बजे मुख्य सचिव को अपना जवाबी मेल भेजा था, जसमें उन्होंने बैठक के लिए अपनी मांगें बताई थीं.
इस मेल में लिखा गया है, वह कानून का पालन करने वाले नागरिकों के तौर पर बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि इस तरह की महत्वपूर्ण बातचीत किसी आधिकारिक और प्रशासनिक स्थान पर होनी चाहिए, क्योंकि यह मामला शासन से जुड़ा हुआ है. जूनियर डॉक्टरों की ओर से जवाब में यह भी लिखा है कि, पिछली प्रस्तावित बैठक के बाद दो प्रमुख घटनाएं हुई हैं, अभया रेप और मर्डर मामले में संदीप घोष की गिरफ्तारी और टाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी की गिरफ्तारी. इन घटनाओं से बैठक की पारदर्शिता और जरूरी हो जाती है. 

डॉक्टरों ने बैठक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की मांग की है. यदि यह संभव नहीं हो पाता है, तो उन्होंने बैठक के वीडियो को तुरंत डॉक्टरों की संयुक्त समिति (WBJDF) को सौंपने की मांग की है, साथ ही, बैठक के मिनट्स और ट्रांस्क्रिप्ट को दोनों पक्षों द्वारा तैयार करने और सभी मौजूद लोगों द्वारा हस्ताक्षरित करने का अनुरोध किया है, जैसा कि पहले मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था. डॉक्टरों ने अपनी पांच सूत्री मांगों पर विचार करने के लिए अधिकारियों से अपील की है और जल्द से जल्द सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा-चुनाव में धन जुटाने के लिए ड्रग्स के जरिए युवाओं को नशे की ओर धकेल रही पार्टी

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा-चुनाव में धन जुटाने के लिए ड्रग्स के जरिए युवाओं को नशे की ओर धकेल रही पार्टी ..

पीएम मोदी ने दिल्ली में हाल ही में जब्त किए गए हजारों करोड़ रुपये के ड्रग्स का ... ...

अब मैं गांधीवादी हूं, उम्रकैद की सजा काट रहे यासीन मलिक ने अपने हलफनामा में कहा-30 साल पहले ही छोड़ दिया था हथियार

अब मैं गांधीवादी हूं, उम्रकैद की सजा काट रहे यासीन मलिक ने अपने हलफनामा में कहा-30 साल पहले ही छोड़ दिया था हथियार..

टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-यासीन (जेकेएलएफ-वाई) के अध्यक्ष यासीन ... ...