भारत और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच आज, प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार किसे देंगे मौका, फंसा पेंच
टीम इंडिया


कोलकाता : टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (आज ) को पहला मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाना है. आज होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है जबकि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव आज होने वाले मुकाबले किसे मौके देंगे और और किसे बाहर करेंगे इसे लेकर संशय बरक़रार है. 

वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने आख‍िरी टी20 साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ जोहान‍िसबर्ग में 15 नवंबर को खेला था, तब उस मुकाबले 135 रनों से को जीतकर सीरीज 3-1 से जीती थी. उस सीरीज में त‍िलक वर्मा ने 4 मैचों में 140 के एवरेज से 280 रन बनाए थे. वहीं संजू सैमसन ने भी 4 मैचों में 72 के एवरेज से 216 रन बनाए थे. गेंदबाजी में सीरीज में वरुण चक्रवर्ती 12 विकेट लेकर सबसे आगे रहे थे.

ऐसे में कप्तान सूर्या जोहान‍िसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खेलने उतरी वाली टीम को ही रिपीट कर सकते हैं. उस मुकाबले में तब रमनदीप सिंह खेले थे, लेकिन वो स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह नीतीश रेड्डी खेलते हुए दिख सकते हैं, ज‍िनका हाल‍िया ऑस्ट्रेल‍िया सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था.

कोलकाता टी20 में में अभ‍िषेक शर्मा संजू सैमसन के साथ ओपन करते हुए द‍िखाई देंगे. वहीं नंबर 3 पर त‍िलक वर्मा ही खेलते दिखेंगे, क्योंकि वो इस पोजीशन पर खेलते हुए लगातार दो टी20 शतक जड़ चुके हैं. कप्तान सूर्या भी त‍िलक की पोजीशन से छेड़खानी करने से पहले बचना चाहेंगे. नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखेंगे. वहीं नंबर 5 पर हार्द‍िक पंड्या और उसके बाद नंबर 6 पर रिंकू सिंह खेलते हुए दिख सकते हैं.

वहीं नीतीश रेड्डी मैच की पोजीशन के ह‍िसाब से हार्द‍िक पंड्या से भी ऊपर खेलते हुए दिख सकते हैं. उप-कप्तान अक्षर पटेल का प्लेइंग 11 में होना तय है, क्योंकि कोलकाता की प‍िच स्प‍िनर्स की मददगार रही है. अक्षर के अलावा टीम में दूसरे स्पेशल‍िस्ट स्प‍िनर वरुण चक्रवर्ती होंगे.

कोलकाता टी20 के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
12th मैन: रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर,

पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें