IND vs ENG : अभिषेक शर्मा ने जड़ी फिफ्टी, भारत ने पहले T20 मैच में इंग्लैड को हराया
अभिषेक शर्मा


नई दिल्ली : सूर्य कुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम के 2025 की पहली जीत है.  भारत ने इससे पहले आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में पर्थ में जीता था. 

मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते टीम इंडिया को 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.5 ओवर में आसानी से अपने नाम कर लिया. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे हैं.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. हालांकि संजू सैमसन 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके. एक समय भारतीय टीम ने 41 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.

अभिषेक ने 20 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके जमाए. अभिषेक ने अपनी पारी के दम पर भारतीय टीम को 12.5 ओवर में 7 विकेट से मैच जिताया. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब अगला यानी दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होगा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें