ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को धक्का देकर किया रन आउट, वीडियो हुआ वायरल
ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को दिया धक्का, फिर किया रन आउट


नई दिल्ली : ऋषभ पंत मस्ती करने के लिए जाने जाते हैं. इसमें कोई बताने की जरूरत नहीं है. मैच में हार हो या जीत ऋषभ पंत मस्त रहते हैं. ये किसी से छुपा नहीं हैं. पंत की मस्ती का एक और वीडियो सामने आया है. दरअसल ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को साथ ऐसी मस्ती की, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी चौंक जाएंगे.

बीती रात विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपरजांयट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. आईपीएल 18वें सीजन में दोनों टीम का यह पहला मुकाबला था. पिछली सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत अपनी नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के लिए दम दिखा रहे थे, जिन्हें 27 करोड़ की मोटी रकम देकर LSG के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाया था.

ऐसे में सारी निगाहें 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत पर टिकीं थीं. लेकिन वह तो 0 के स्कोर पर आउट हो गए. छह गेंद में बिना खाता खोले चलते बने. चाइनामैन कुलदीप यादव ने उनका शिकार किया. ऐसे में जब कुलदीप यादव बल्लेबाजी करने आए तो ऋषभ पंत ने उन्हें मजा चखाने की सोची.

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को धक्का मार कर क्रीज से बाहर कर दिया और फिर स्टंप आउट करने की कोशिश की. हालांकि बाद में कुलदीप खुद ही रन आउट हो गए. पंत और कुलदीप की दोस्ती किसी से छिपी भी नहीं है. ये सब कुछ बेहद मजाकिया अंदाज में हुआ.  इसके बावजूद ऋषभ पंत की टीम LSG मैच हार गई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक खेल की खबरें