गुहावटी : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का छठा मुकाबला बुधवार (26 मार्च) को डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ यह मैच केकेआर ने 8 विकेट से जीता.
इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता खोल लिया है. यह टीम का दूसरा ही मैच था. पहले मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 7 विकेट से हार का सामने करना पड़ा था.
वहीं राजस्थान टीम की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है. उसने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था, जिसमें 44 रनों की करारी शिकस्त मिली थी. बता दें कि पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की जगह राजस्थान टीम की कमान रियान पराग के हाथों में है.
राजस्थान ने लड़खड़ाते हुए बनाया ये स्कोर
मैच में राजस्थान ने 9 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. कप्तान रियान पराग ने 15 बॉल पर 25 रन जड़े. केकेआर टीम के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके.