IND vs WI : यशस्वी के बाद गिल का शतक, भारत ने 518 रन बनाकर घोषित की पहली पारी
शुभमन गिल


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. यशस्वी जायसवाल की नजरें डबल सेंचुरी पर होंगी वहीं कप्तान शुभमन गिल भी फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे. दिल्ली टेस्ट के पहले दिन जायसवाल ने 150 प्लस का स्कोर बनाया वहीं साई सुदर्शन शतक से चूक गए.

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 318 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद लौटे थे वहीं शुभमन गिल 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. भारत ने पहले दिन पहले सेशन में 28 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाए जबकि दूसरे सेशन में 30 ओवर में बिना किसी नुकसान के 126 रन जोड़े. वहीं दिन के आखिरी सेशन में भारत ने 32 ओवर में एक विकेट गंवाए और 98 रन बनाए.

विकेट पतन: 58-1 (केएल राहुल, 17.3 ओवर), 251-2 (साई सुदर्शन, 68.3 ओवर), 325-3 (यशस्वी जायसवाल, 91.2 ओवर), 416-4 (नीतीश कुमार रेड्डी, 108.3 ओवर),  518-5 (ध्रुव जुरेल, 134.2 ओवर).

द‍िल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

द‍िल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें