असत्य पर सत्य की जीत, बिहार से लेकर पंजाब तक धूं-धूंकर जला रावण, यूपी में बारिश ने डाला खलल   
बिहार से लेकर पंजाब तक धूं-धूंकर जला रावण


नई दिल्ली : देशभर में विजयादशमी (दशहरा) की धूम है. कुछ शहरों में मौसम ने मजा किरकिरा कर रखा है, लेकिन कुछ राज्यों में रावण धूं-धूं कर जल चुके है. बिहार से लेकर पंजाब और दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रावण दहन किया गया. गौरतलब है यूपी के कुछ जनपदों में लगातार हो रही बारिश से रावण दहन कार्यक्रम में थोड़ा विलम्ब हो रहा है, बल्कि कई जगहों पर पानी भर जाने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. 

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर दशहरा के मौके पर रावण दहन किया गया. वहीं, पंजाब के अमृतसर में भी  रावण दहन किया गया है, जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुबह से हो रही बारिश के बीच रावण दहन किया गया. बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. दशहरे के दिन हुई बारिश के कारण कानपुर, लखनऊ तथा कई अन्य जिलों में जगह जगह रावण दहन स्थलों पर पानी भर गया जिसकी वजह से दशहरा के कार्यक्रमों में खलल पड़ा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें