GST टीम की जांच के खौफ से जिले के व्यापारियों में दहशत का माहौल, दुकान- प्रतिष्ठान बंद, पसरा सन्नाटा
लॉकडाउन की तरह पसरा रहा सन्नाटा


सिद्धार्थनगर l जिले में आयकर विभाग की जांच टीम के आने और दुकानों में छापेमारी करने की खबर से जिले के नौगढ़, शोहरतगढ़, बांसी इटवा, डुमरियागंज तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है पिछले 4 दिनों से जिला मुख्यालय ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के गांव कस्बा व गली की किराना दवा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सहित सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हो जा रहे हैं बाजारों में सन्नाटा के चलते लोगों के दिल दिमाग में कोरोना संकटकल  में सरकार की तरफ से किए गए लॉक डाउन की यादें ताजा हो गई हैl  जमात के डर से हर कोई व्यापारी भयभीत है और जैसे ही चर्चा होती है कि सेल टैक्स की टीम आ गई लोग अपने दुकान और प्रतिष्ठान के सटर डाउन करके भूमिगत हो जाते हैंl 

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी शोहरतगढ़ नौगढ़ तथा डुमरियागंज तहसील मुख्यालय स्थित मंदिर चौराहा के निकट तथा बैंक रोड कादीराबाद रोड तथा रोडवेज जाने वाले मार्ग पर स्थित किराना रेडीमेड दवा इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें सहित सभी प्रतिष्ठान के सटर बुधवार को डाउन दिखाई दिए यही नजारा बैदौला चौराहा, मोतीगंज, भारतभारी, हल्लौर, बेवा चौराहा, भवानीगंज बयारा, शाहपुर, भडरिया सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजार और कस्बों की अधिकांश दुकान और प्रतिष्ठान बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन बंद रहीl जनचर्चा है कि कई दिनों से जिले में सेल टैक्स की जेएसटी की जांच टीम डेरा जमाए हुए हैं जिसके चलते सेलटैक्स की छापेमारी से सड़कों पर  सन्नाटा पसरा हुआ हैl लकी जांच टीम के अधिकारी व्यापारियों से जांच को लेकर भयभीत ना होने को लेकर भी लगातार आश्वस्त कर रहे हैं l

लेकिन व्यापारी और दुकानदारों की दहशत - चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही हैंl उद्योग व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष सुगंध अग्रहरि ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करके सेल टैक्स विभाग की जीएसटी जांच टीम पर जिले के व्यापारियों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है उन्होंने जांच टीम से सरकार द्वारा जारी जांच को लेकर आदेश को व्यापारियों को देने और नियमानुसार जांच और कार्रवाई की मांग की हैl

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें