यूपी और मणिपुर में भूकंप के लगे झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
File Photo


नई दिल्ली : मणिपुर के उखरूल में शनिवार सुबह करीब 6.15 मिनट पर भूकंप झटके महसूस किये गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. भूकंप की वजह से किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है.  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने आज इस बारे में जानकारी दी है. इससे पहले शुक्रवार रात यूपी में भी भूकंप के झटके लगे थे.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात 9: 30 बजे के करीब उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. भूकंप से किसी तरह के कही से नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे भूकंप आया था जो काफी सामान्य थे.

कुछ ही दिन पहले मणिपुर में आया था भूकंप
इससे पहले मणिपुर में 31 जनवरी को सुबह 10:19 पर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई थी. इस दौरान नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कामजोंग रहा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें