Petrol Diesel Prices : यूपी-बिहार में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, जानें दोनों ईंधनों का ताजा रेट
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (रविवार) कच्चे तेल के दाम कोई बदलाव नहीं किया गया है. WTI क्रूड 69.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 74.99 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. जिसके बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. इसके बाद देश में कई जगह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. जबकि महाराष्ट्र में पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसी तरह राजस्थान में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 37 पैसे महंगा हुआ है. बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 1.23 रुपये तो डीजल 94 पैसे सस्ता हो गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.

चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

अपने आसपास के जिले के ताजा रेट जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें