इस दिवाली पर  थिएटर्स में एक साथ इस फिल्मों ने दी दस्तक
फाइल फोटो


दिवाली के मौके पर हिंदी ही नहीं, साउथ फिल्मों ने भी थिएटर्स में दस्तक दी. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' से पहले दिवाली के दिन 'अमरन', 'ब्रदर', 'ब्लडी बेगर' और 'लकी भास्कर' रिलीज हुई. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही है, चलिए आपको बताते हैं.

1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 43.50 करोड़ की ओपनिंग की.

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' 3 भी 'सिंघम अगेन' के साथ ही थिएटर्स में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ये फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है.
शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 21.4 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने कुल 19.25 करोड़ रुपए कमाए, इस तरह 'अमरन' के दो दिनों का कुल कलेक्शन 40.65 करोड़ रुपए रहा.

जयम रवि, प्रियंका अरुलमोहन, भूमिका चावला और नटराजन सुब्रमण्यम स्टारर फिल्म 'ब्रदर' भी 31 अक्टूबर को ही पर्दे पर आई थी. फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ और दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपए कमाए. यानी फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन कुल 4.75 करोड़ रुपए है.

31 अक्टूबर को रिलीज हुई 'ब्लडी बेगर' ने पहले दिन 2.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 1.80 करोड़ कमाए हैं.
दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' को दर्शकों का ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिल रही है. फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.


अधिक मनोरंजन की खबरें