राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है...फडणवीस और उद्धव एक जैसे जवाब से महाराष्ट्र में बढ़ी हलचल
File Photo


महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की सियासत में आने वाले दिनों में कुछ बिछड़े दोस्त एक बार फिर साथ आ सकते हैं. ऐसी संभावना दिख रही है. नए साल में नए समीकरण के साथ और लोकल बॉडी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ गई है. देवेंद्र फडणवीस और उद्धव के बीच कुछ तो पक रहा है. सवाल है कि क्या दो पुराने बिछड़े दोस्तों का मेल होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

दरअसल फडणवीस और उद्धव ने अपने बयानों से इन अटकलों को और हवा दे दी है. खुद देवेन्द्र फडणवीस ने संकेत दिया है कि उद्धव सेना और बीजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है. फडणवीस कह रहे हैं कि राजनीति में कुछ भी असंभ नहीं. वहीं उद्धव ठाकरे कहते दिख रहे हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं की दो बिछड़े यार एक बार फिर एक दूसरे को गले लगा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने भविष्य में हाथ मिलाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है. नागपुर में एक कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से यूबीटी और बीजेपी के साथ आने की संभावना के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा, ‘राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है.’ फडणवीस का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि उद्धव ठाकरे भी बिल्कुल मिलता जुलता जवाब दे चुके हैं. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूबीटी चीफ उद्धव से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘राजनीति में कुछ भी हो सकता है. नहीं कह सकते कि कल क्या होगा.’

फडणवीस-उद्धव के बोल एक जैसे
दरअसल ,मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एक इंटरव्यू में राज ठाकरे या उद्धव ठाकरे से पूछे गए एक सवाल पर सांकेतिक प्रतिक्रिया दी. फडणवीस ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे पहले हमारे मित्र थे. अब राज ठाकरे हमारे मित्र हैं.’ लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे दुश्मन नहीं हैं. सियासी पंडित फडणवीस के इस बयान को नगर निगम चुनाव से पहले नए गठबंधन के संकेत के रूप में देख रहे हैं. नए समीकरण को लेकर हैरानी इसलिए भी नहीं हो रही है, क्योंकि चुनाव से पहले उद्धव और फडणवीस दोनों एक-दूसरे पर हमलावर थे. मगर अब दोनों एक-दूसरे के प्रति नरमी दिखा रहे हैं. एक जैसी भाषा बोल रहे हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजीरवाल की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी की शिकायत पर एक्शन में आया CVC...अब 'शीशमहल' की होगी विस्तृत जांच

केजीरवाल की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी की शिकायत पर एक्शन में आया CVC...अब 'शीशमहल' की होगी विस्तृत जांच..

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ना शुरु हो ... ...