नई दिल्ली : कई अड़चनों के बीच कंगना रनौत की नई फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म में 1975 के राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में दिखाया गया है, जब भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. फिल्म का लोगों का काफी बेसब्री से इंतजार था. जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है...आइये जानते हैं फिल्म में खास क्या है ?
पहले दिन कैसी रही 'इमरजेंसी' की कमाई?
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. जिस हिसाब से फिल्म को लेकर बवाल मचा था लिहाजा उस हिसाब से फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं किया. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, अभी ऑफिशियल डेटा आना बाकी है.
बता दें कि 'इमरजेंसी' कंगना रनौत के करियर की एक अहम फिल्म है. साथ ही ये उनके दिल के भी बेहद करीब है, क्योंकि फिल्म में एक्टिंग करने के साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया है. 'इमरजेंसी' फिल्म देखने के लिए फैंस लंबे समय से बेकरार थे. लेकिन विवादों में फंसने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट कई दफा टलती गई.
फिल्म की कमाई ने किया निराश
पहले दिन फिल्म की धीमी कमाई ने निराश किया है. हालांकि, उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है. शनिवार-रविवार को कंगना की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कितनी कामयाब होती है, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं.
कंगना की पिछली तीन फिल्मों का ऐसा रहा हाल
इससे पहले कंगना को 'तेजस' फिल्म में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 'धाकड़' फिल्म ने पहले दिन 120 करोड़ रुपये कमाए थे. 'थलाइवी' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. अब 'इमरजेंसी' कंगना को हिट की सौगात दे पाती है या नहीं देखने वाली बात होगी.
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आ रहे हैं. अगर आपने अब तक 'इमरजेंसी' नहीं देखी है, तो जल्द से जल्द देख आएं.
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
पहले दिन कैसी रही 'इमरजेंसी' की कमाई?
कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. जिस हिसाब से फिल्म को लेकर बवाल मचा था लिहाजा उस हिसाब से फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं किया. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, अभी ऑफिशियल डेटा आना बाकी है.
बता दें कि 'इमरजेंसी' कंगना रनौत के करियर की एक अहम फिल्म है. साथ ही ये उनके दिल के भी बेहद करीब है, क्योंकि फिल्म में एक्टिंग करने के साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया है. 'इमरजेंसी' फिल्म देखने के लिए फैंस लंबे समय से बेकरार थे. लेकिन विवादों में फंसने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट कई दफा टलती गई.
फिल्म की कमाई ने किया निराश
पहले दिन फिल्म की धीमी कमाई ने निराश किया है. हालांकि, उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है. शनिवार-रविवार को कंगना की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कितनी कामयाब होती है, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं.
कंगना की पिछली तीन फिल्मों का ऐसा रहा हाल
इससे पहले कंगना को 'तेजस' फिल्म में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 'धाकड़' फिल्म ने पहले दिन 120 करोड़ रुपये कमाए थे. 'थलाइवी' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. अब 'इमरजेंसी' कंगना को हिट की सौगात दे पाती है या नहीं देखने वाली बात होगी.
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आ रहे हैं. अगर आपने अब तक 'इमरजेंसी' नहीं देखी है, तो जल्द से जल्द देख आएं.
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)