करणवीर मेहरा बने 'बिग बॉस 18' के विजेता, फर्स्ट रनरअप रहे विवियन डीसेना
करणवीर बिग बॉस 18 के बने विनर


नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी की दौड़ में करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन करणवीर बिग बॉस 18 के विनर बनकर उभरे. उन्हें शुरू से ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उन्हें सीजन की शुरुआत से विनर समझा जा रहा था. ईशा सिंह के बाहर होने के बाद चुम दरांग का शो से पत्ता कटा था.

रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अविनाश मिश्रा टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए और शो से बाहर हो गए. जब सलमान खान ने अविनाश से पूछा कि कौन बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत सकता है, तो उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया, लेकिन यह भी कहा कि करण वीर मेहरा भी ट्रॉफी जीतकर सबको चौंकाने का दम रखते हैं.

फिनाले में बेटे के साथ पहुंचे थे आमिर खान
बिग बॉस 18 के फिनाले में भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करते दिखे. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने अगले शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बारे में बात करने के लिए फिनाले में शामिल हुए.

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ भी जीत चुके हैं करणवीर
करणवीर मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में ‘रीमिक्स’ शो से की थी. उन्होंने ‘बीवी और मैं’ में भी लीड रोल निभाया था. उन्हें ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियां’ और ‘आमीन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया था. वे ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14’ भी जीत चुके हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक मनोरंजन की खबरें