नई दिल्ली : पाकिस्तान में बीते कुछ समय आतंकवादियों बुरे दिन चल रहे हैं. एक बाद एक खतरनाक आतंकवादियों की मौत अपने आप होती जा रही है. कोई बीमारी से तो कोई हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि कि जब पाप का घड़ा भरता है तो वो अपने आप ही फूटने लगता है. पाकिस्तान में इन दिनों आतंकियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के लॉन्च पैड कंमाडर फारुख अंसारी की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. कोटली लॉन्च पैड का कमांडर था. इसके जनाजे में पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए.
भारत-पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल सीमा के पास पाकिस्तान साइड में मोटरसाइकिल पर बैठे अज्ञात लोगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी. जांच के दौरान पता चला कि यह व्यक्ति पाकिस्तान की कोटली का रहने वाला फारूक अंसारी था. फारूक अंसारी आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड कोटली का लांचिंग कमांडर था.
जनाजे में शामिल हुए पाकिस्तानी सेना के अधिकारी
फारूक अंसारी पर गोलीबारी की खबरें सुनते ही पाकिस्तान सेना के बड़े अधिकारियों समेत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. फौज और खुफिया एजेंसियों ने इलाके की चारों तरफ नाकेबंदी कर दी. इसके बाद अंसारी के जनाजे में सेना के बड़े अधिकारी भी शामिल हुए.
दरअसल, बीते कुछ समय से भारत में कत्लेआम करने वाले कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं. बीते साल ऐसे सात आतंकवादी सरगना मारे गए थे. इस महीने के शुरू में कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया था. यह वही मसूद अजहर है जिसने मुंबई में 26/11 की घटना को अंजाम दिया था.
पाकिस्तान में आतंकियों के पाप का भरा घड़ा...कुदरत ने मसूद अजहर के साथ किया हिसाब, कुछ दिन पहले पड़ा दिल का दौरा
टैग:
#Indiapakistan, #MasoodAzhar, #फारूकअंसारी, #मसूदअजहर, #आईएसआई, #FarooqAnsari, #Pakistaniterrorist, #ISI
मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक (File Photo)