पाकिस्तान से तनाव के बीच यूपी में रेड अलर्ट...मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया है. उसने सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों पर ड्रोन अटैक किया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. इस बीच देश में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट (UP High Alert) जारी कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी सीमावर्ती इलाकों में खास एहतियात बरती जा रही है. लखनऊ, बहराइच से लेकर गाजियाबाद तक सभी जिले रेड अलर्ट पर हैं. यहां तक कि मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां (Holidays) रद्द कर दी गई हैं. वहीं गाजियाबाद में ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.

भारत-पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच चल रहे तनाव के बीच लखीमपुर खीरी जिले से लगी नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. पलिया क्षेत्र के गौरीफंटा, संपूर्णानगर, चंदनचौकी समेत पूरी नेपाल सीमा पर भारत की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नेपाल (Nepal) के साथ अच्छे संबंधों की वजह से इस सीमा से भारत में एंट्री करना काफी आसान हो जाता है. ऐसे में डीजीपी ने इस बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इन सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने भी चेकिंग बढ़ा दी है. हर आने-जाने पर पैनी नजर रखी जा रही है.

एसपी रामनयन सिंह देर रात खुद नेपाल सीमा रुपईडीहा में गश्त करते दिखाई दिए. भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर नेपाल सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी है. सीमा पर आने जाने वाले लोगों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है. एसपी ने एसएसबी के साथ मिलकर नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग की.

वहीं, गाजियाबाद के 9 थाना क्षेत्र रेड जोन घोषित किए गए हैं. इनमें नगर कोतवाली, कवि नगर थाना, लिंक रोड थाना, साहिबाबाद थाना, टीला मोड़ थाना, ट्रॉनिका सिटी लोनी थाना, मोदीनगर थाना और मुरादनगर शामिल हैं. साथ ही साथ पूरे जिले में धारा 163 लगाई गई है. इसके अलावा नो ड्रोन जॉन और अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ गाजियाबाद में ड्रोन उड़ाने पर रोक है बल्कि पूरे यूपी में ये रोक लागू है. लखनऊ की प्रमुख इमारतों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है. इसके अलावा, प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थानों और भीड़भाड़ इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जो छुट्‌टी पर हैं, उन्हें तत्काल अपने तैनाती स्थल पर लौटने के लिए कहा गया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

चुनाव से से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक,  विधवा, वृ्द्ध और दिव्यांग पेंशन में की 3 गुना बढ़ोत्तरी

चुनाव से से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, विधवा, वृ्द्ध और दिव्यांग पेंशन में की 3 गुना बढ़ोत्तरी ..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में विधानसभा चुनाव से पहले पेंशनधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने ... ...