अखिलेश ने कन्नौज में सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले-भाजपा के लोग गाय का दूध नहीं पीता
अखिलेश यादव


कन्नौज : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे. जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्कूल मर्जर का सपा पुरजोर विरोध करेगी. स्कूल दूर होंगे तो बेटियों को पढ़ाई में दिक्क्त होगी. वहीं अखिलेश ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और हर जिले से भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रहीं है.

वहीं विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने कहा सरकार जाने वाली है इसलिए सरकार के लोग ट्रांसफर पोस्टिंग से ही कुछ कमाने में लगे हुए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार 2027 में बनती है तो ई-रिक्शा और तांगा फ्री दिलाएंगे. वहीं उन्होंने सीएम की ओर से किसानों की मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किए जाने को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा मीडिया सवाल नहीं कर सके इसलिए हवाई दौरा किया गया.

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को शिमला मिर्च, मक्का और गाय के दूध से कोई लेना देना नहीं. कोई भाजपाई गाय का दूध नहीं पीता. इन्हें गोबर के प्रति बड़ा लगाव है, इन्हें गोबर गिफ्ट करो तो बहुत अच्छा लगेगा. योगा को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज. एसे में यह लोग योगा कर रहे हैं. वहीं अखिलेश ने आगे कहा कि यह बीजेपी वाले जो सिंदूर यात्रा कर रहे थे, यह हमें और आपको झांसा दे रहे थे.

हालांकि देश के सवाल पर हम सब एक हैं फौज के साथ हैं. यह लोग सिंदूर यात्रा निकाल रहे हैं, जो अंग्रेजी जानते होंगे उसमे सिन का मतलब पाप और दूर का मतलब जानते ही हो. यह जो बीजेपी के लोग सिंदूर यात्रा कर रहे थे वो अपनी कमी और नुकसान छिपाने की यात्रा कर रहे थे. पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता के मकरन्द नगर स्थित शोरूम पर पहुंचे. कारोबारियों से मिल सरकार बनने पर मदद का आश्वासन दिया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ... ...