उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज में डायल 112 पर तैनात घायल हेड कांस्टेबल की इलाज दौरान मौत हो गई है. कांस्टेबल करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती था. थानाक्षेत्र के ग्राम रूदामऊ निवासी अमरपाल सिंह जनपद बाराबंकी में डायल 112 नम्बर पर हेडकॉन्सटेबल के पद पर तैनात थे.