रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से दी शिकस्तटैग:#RoadSafetyWorldSeries2021, #IndiaLegends, #INDLvSLL, #SriLankaLegends, #इंडियालेजेंड्स, #श्रीलंकालीजेंड्स, #रोडसेफ्टीवर्ल्डसीरीज, #YusufPathan, #YuvrajSingh, #Sachin, #INDvsSLLegendsरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की विजेता इंडिया लीजेंड्स टीम रायपुर : इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले श्रीलंका लीजेंड्स 14 रन से हरा दिया है. इंडिया लीजेंड्स की ओर से यूसुफ पठान ने नाबाद 62 रन बनाए और युवराज ने 61 गेंद में 60 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में यूसुफ पठान अपना हरफनमौला खेल दिखाते हुए 5 छक्के 4 चौके की मदद से 62 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भी युसूफ पठान ने हाथ खोले और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके.लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 21 रन, जयसूर्या 43 रन, चमारा सिल्वा ने 2 और उपुल थरंगा ने 13 रन बनाए. भारत की ओर से पठान भाइयों ने 2-2 विकेट लिये. वहीं श्रीलंका की ओर से कौशिल्या वीरारत्ने ने 15 गेंद में 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और टीम को जीत के बेहद करीब ले गए बावजूद इसके उन्हें हार का सामना करना पड़ा.भारत ने दिया था 182 रन का लक्ष्यरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका लीजेंड्स को 182 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग और कप्तान सचिन का बल्ला पहले मुकाबलों की तरह शांत रहा. सहवाग ने इस मैच में 10 रन और सचिन ने 30 रनों की पारी खेली. इस पारी में यूसुफ पठान ने 62 और युवराज सिंह 60 राण का अहम् योगदान दिया है. also read: मध्य प्रदेश के तीन शहरों में शनिवार से Lockdown, बिना मतलब घर से निकलने पर गिरफ्तारी के आदेश(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
WTC Final : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, स्टीव स्मिथ भी शतक से 5 रन दूर ..वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त ......
WTC Final : लंच तक ऑस्ट्रेलिया के 73 पर गिरे 2 विकेट, मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ मैदान पर ..भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ......
Adidas और BCCI ने टीम इंडिया के लिए नई जर्सी की लांच, WTC में नई जर्सी में नजर आएंगे खिलाड़ी ..भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक Adidas ने मंगलवार को खेल के सभी 3 प्रारूपों में ......