ICC Women World Cup : जानें - कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
फाइल फ़ोटो


भारतीय महिला टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 6 मार्च को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे और फिर दो वार्म अप मैच जीत कर शानदार फार्म में है। टीम का शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूजीलैंड के बे-ओवल में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इससे पहले वर्ल्ड कप में दो बार खेली है जहां भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम मिताली राज की अगुआई में इस बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी। टीम पिछली बार ऐसा करने से एक कदम पीछे रह गई थी। इसके लिए बेहद जरूरी है कि टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करे। यदि आप भी इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी।

कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच-

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 6 मार्च, रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच-

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच बे-ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच

सुबह 6.30 बजे खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच।

कितने बजे होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का टास-

6 बजे होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का टास।

कहां देखा जा सकेगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हाटस्टार पर देखा जा सकेगा।

अधिक खेल की खबरें