Women's World Cup : यास्तिका भाटिया की फिफ्टी, भारत ने बांग्लादेश को दिया 230 रन का लक्ष्य
यास्तिका भाटिया ने लगाया अर्धशतक


हैमिल्टन : भारत और बांग्लादेश के बीच हैमिल्टन में महिला वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए हैं. जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य दिया है. भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.


बता दें कि आज खेले जा रहे मुकाबले में यास्तिका भाटिया ने लगाया अर्धशतक . यास्तिका 79 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की शानदार पारी खेली है. इसके बाद वह ऋतु मोनी का शिकार हो गई. 44वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरी ऋतु मोनी ने पहले ही गेंद फेंकी थी यास्तिका ने नाहिदा अख्तर को कैच थमा दिया.

टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश पर एक नजर
महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीते और 3 हारे हैं. इस तरह अंकतालिका में ये फिलहाल चौथे नंबर पर है. इसके अलावा बांग्लादेश मुकाबले में 4 मैच खेल चुकी है और जिसमे उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि 3 मुकाबले में उसे हार का मुंह देखना पड़ा. ये अंकतालिका में 7वें नंबर पर है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें