आईपीएल : तेवतिया और राशिद खान की शानदार पारी, गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
राशिद खान की शानदार की पारी से गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीता मैच


मुंबई : आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 22 रन को गुजरात ने राशिद खान के तीन छक्कों की मदद से हासिल कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के बाद गुजरात 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

सनराइजर्स हैदराबाद के 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने 69 रन की साझेदारी की. आठवें ओवर में शुभमन गिल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके थोड़ी देर बाद ही कप्तान हार्दिक पांड्या भी 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद मिलर 17 रन, अभिनव मनोहर शून्य और साहा भी 68 रन बनाकर चलते बने.

एक समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 16 ओवर में 140 रन था और उसे जीत के लिए 4 ओवर में 56 रनों की जरूरत थी. तभी तेवतिया और राशिद खान ने शानदार साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पर ले गए. आखिरी ओवर में जीत के लिए गुजरात को 22 रनों की आवश्यकता थी, जिसे राशिद खान ने 3 छक्के जड़कर हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक ने पांच विकेट लिए.

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा और एडम मार्करम की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 195 रन बनाए थे. अभिषेक ने 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये, जबकि मार्करम ने 40 गेंद में 56 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. आगुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए, जबकि यश दयाल और अलजारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें