IPL 2022 : रविंद्र जडेजा ने CSK की कप्तानी छोड़ी, महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली कमान
महेंद्र सिंह धोनी


नई दिल्ली : रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 के बीच में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी छोड़ दी है. महेंद्र सिंह धोनी दोबारा CSK के कप्तान बन गए हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के ठीक पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था, लेकिन CSK अभी तक प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है.

CSK ने जारी किया बयान
सीएसके की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान लगाने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इससे पहले उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से सीएसके की कमान संभालेंगे का अनुरोध किया था. अब धोनी ने उनकी बात मान ली है और खुद कप्तानी करने का फैसला किया है. धोनी के कप्तान ने बनने के बाद रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

चार बार जीता आईपीएल खिताब
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान रहते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी ने अपनी सूझबूझ से चेन्नई सुपर किंग्स कई मैच जिताए हैं.  धोनी गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. DRS लेने में उनका कोई भी सानी नहीं है. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें