DC vs PBKS : दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला आज, जो भी जीता प्लेऑफ का रास्ता हो सकता है साफ
दिल्ली कैपिटल्स की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास है जबकि पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल संभाल रहे हैं.


मुंबई : आईपीएल में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 64वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. आज होने वाले मैच दोनों टीमों के लिए जीतना जरूरी है. दरअसल, जो भी टीम आज जीतेगी प्लेऑफ में उसके पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास है जबकि पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल संभाल रहे हैं. दिल्ली के अभी तक के सफर की बात करें तो टीम ने 12 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. टीम फिलहाल बेहतर नेट रन रेट के चलते 5वें स्थान पर है. वहीं, पंजाब को भी 12 में से 6 में जीत नसीब हुई है लेकिन उसका नेट रन रेट दिल्ली से खराब है. 

दिल्ली और पंजाब के बीच सीजन का पिछला मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था. तब दिल्ली ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. पंजाब की पारी महज 115 रन पर समेटकर दिल्ली ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली और 10 चौके, 1 छक्का जड़ा. 



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें