बाबर आजम ने एकदिवसीय मैचों में दो बार लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम


मुल्तान : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जड़कर एक नया इतिहास रच दिया है.  बाबर एकदिवसीय मैचों में दो बार लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. बाबर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाई.

यह दूसरी बार है जब बाबर ने वनडे में लगातार तीन शतक बनाए हैं. उनके पहले के तीन शतक 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आए थे, जब उन्होंने एक के बाद 120, 123 और 117 रनों की पारी खेली थी. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ, बाबर विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में कप्तान के रूप में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. 

मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज द्वारा दिये गए 306 रनों के लक्ष्य को बाबर आजम (103) के शानदार शतक और इमाम-उल-हक (65) के साथ किये गए उनके 103 रनो की साझेदारी की बदौलत 49.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें