रविचंद्रन अश्विन पाए गए कोरोना पॉजिटिव, नहीं मिली इंग्लैंड जाने की इजाजत
रविचंद्रन अश्विन


मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अश्विन के कोरोना पॉजिटिव के चलते उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की इजाजत नहीं दी गई, जबकि  बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए. अश्विन 16 जून को टेस्ट टीम के साथ मुंबई आए थे, लेकिन अब वह क्वारंटाइन में है.

बता दें कि 35 वर्षीय अश्विन अब सभी प्रोटोकॉल को पूरा करने के बाद ही टेस्ट टीम में शामिल होंगे. भारतीय टेस्ट टीम के बाकी सदस्य पहले से ही लीसेस्टर में हैं, जहां सभी ने लीसेस्टरशायर काउंटी ग्राउंड में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. टीम यहीं पर 24 जून से 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.

रविचंद्रन अश्विन के लीसेस्टरशायर के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर होने की संभावना है लेकिन एजबेस्टन में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए वह उपलब्ध हो सकते हैं. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला समाप्त होने के बाद बेंगलुरु से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए. यह श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ समाप्त हुई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें