श्रीलंका में नहीं होगा Asia Cup 2022! यह देश का सकता है मेजबानी
File photo


नई दिल्ली : इस साल होने वाले एशिया कप 2022 को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अगले महीने 7 अगस्त से होने वाले एशिया कप 2022 को लेकर दावा किया जा रहा है कि  श्रीलंका से एशिया कप 2022 की मेजबानी छीन सकती है. इसके पीछे की वजह श्रीलंका में सियासी और आर्थिक संकट को माना जा रहा है.

इस देश को मिल सकती है मेजबानी
गौरतलब है कि साल 2018 में भी इसी तरह एशिया कप किसी कारणों के चलते ताल दिया गया था. पिछले 3 सालों से एशिया कप कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था. ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद इस बार हर हाल में ये टूर्नामेंट कराना चाहता है. श्रीलंका के हालातों को देखते हुए ये टूर्नामेंट इस साल यूएई में खेला जा सकता है.
 
6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
27 अगस्त से श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी बड़ी टीमें हीस्सा लेंगी. शनिवार को एसीसी के एक सदस्य ने क्रिकबज को बताया, 'ऐसे सिनेरियो में यह महसूस किया जा रहा है कि एशिया कप की मेजबानी करना उचित नहीं है.' एसएलसी  के एक अधिकारी ने यह भी माना है कि बदलाव की प्रबल संभावना है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें