IND vs PAK की टीमें होंगी आमने-सामने, इसी महीने 31 जुलाई को होगा मुकाबला
file photo


नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत जल्द मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें  महीने आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला एजबेस्टन स्टेडियम में होगी. भारतीय क्रिकेट टीम इसके लिए बर्मिंघम भी पहुंच गई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मैच
यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 31 जुलाई को भिड़ंत होगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों में नजर आएगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. टीम इंडिया का पहला मैच 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से होगा, ये मैच शाम साढ़े 4 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, ये मैच 31 जुलाई को खेला जाएगा, ये मैच भी शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा. वहीं, टीम का तीसरा मैच बारबाडोस से होगा. ये मैच 3 अगस्त को रात साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें