वेस्टइंडीज के खिलाफ दो परियों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाने पर यह भारतीय खिलाड़ी खुद से हुआ निराश
शुभमन गिल


नई दिल्ली : भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच तीसरा अंतिम एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. आज होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के एक बल्लेबाज में बड़ा बयान दिया है.

इस खिलाड़ी ने जताई नाराजगी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. शुभमन गिल इस सीरीज में खेले गए दोनों ही मैचों में टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं, लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके हैं. इसको लेकर शुभम गिल अपने आप से काफी निराश है.

बड़ी पारी खेलना चाहते हैं गिल 
शुभमन गिल अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, इसी वजह से वह खुद से नाराज हैं. सीरीज के तीसरे मैच से पहले गिल ने कहा, 'मुझे शुरुआत अच्छी मिल रही है, लेकिन मैं उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मैं खुद से ही नाराज हूं. इन दो पारियों से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें