अविनाश मुकुंद ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में जीता रजत, भारत के नाम 28वां पदक
अविनाश मुकुंद


बर्मिंघम : भारतीय एथलीट अविनाश मुकुंद ने शनिवार को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता। इन खेलों में भारत का यह 28वां और एथलीट में चौथा पदक है। अविनाश ने अपनी रेस 8.11.20 मिनट में खत्म की।

 इसके साथ ही उन्होंने तीन हजार मीटर रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वो स्वर्ण पदक जीतने वाले अब्राहम किबिवॉट से सिर्फ 0.5 सेकेंड पीछे रहे । मुकुंद एथलेटिक्स में ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर के कांस्य, लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर के रजत पदक और 10000 मीटर दौड़ में प्रियंका गोस्वामी के रजत पदक के बाद एथलीट में पदक जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

केन्याई अब्राहम किबिवॉट ने 8.11.15 मिनट में अपनी रेस पूरी की। वहीं, केन्या के ही अमोस सेरेम ने 8.16.83 मिनट में अपनी रेस पूरी की और कांस्य पदक जीता। अविनाश इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे थे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें