टीम इंडिया को बड़ी राहत, एशिया कप टूर्नामेंट से पाकिस्तान का ये घातक गेंदबाज हुआ बाहर
शाहीन शाह अफरीदी


नई दिल्ली : टीम इंडिया के लिए एशिया कप से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण पूरे एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा.

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी वही तेज गेंदबाज है, जिसने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट लेकर भारत को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी.

बता दें कि  शाहीन शाह अफरीदी को पिछले महीने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लगी थी. शाहीन शाह अफरीदी उस चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी को 6 सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है. 

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शादाब खान, हैदर अली, फखर जमां,  इफ्तिखार अहमद, हैरिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें