अक्षर पटेल की वजह से इस खिलाड़ी का करियर दांव पर, नहीं मिल रहा टीम इंडिया में जगह
अक्षर पटेल


नई दिल्ली : भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने ये जीत दर्ज की है. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में एक स्टार ऑलराउंडर को मौका मिलना मुश्किल हो गया है. ये प्लेयर अक्षर पटेल की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. 

इस प्लेयर को नहीं मिला मौका 
वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में शाहबाज अहमद को जगह दी गई थी, लेकिन दोनों ही वनडे मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. जबकि शाहबाज अहमद बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए तरस रहा है. 

शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया, जिसका फल उन्हें अब जाकर मिला. शाहबाज अहमद ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं इन 16 मैचों में उन्होंने 219 रन बनाए. अहमद ने 27.38  की औसत से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा है. शाहबाज अहमद कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें