पाकिस्तान : पूर्व अम्पायर असद रऊफ का हार्ट अटैक से निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में चल रहे थे दोषी
अम्पायर असद रऊफ


नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी एलीट अम्पायर असद रऊफ का बुधवार को हृदय गति रुक जाने की वजह से निधन हो गया है. 66 वर्षीय असद रऊफ ने लाहौर में अंतिम सांस ली है. गौरतलब है आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद उनका करियर चौपट हो गया है. साल 2016 में बीसीसीआइ की जांच में वह दोषी पाए गए थे. जिसके बाद रऊफ के खिलाफ पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है. बाद उन्होंने अम्पायरिंग से संन्यास ले लिया था.


जानकारी के मुताबिक असद रऊफ 14 सितम्बर को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा. इसके बाद रऊफ तुरंत अस्पताल जहां उनकी मौत हो चुकी है. असद रऊफ की मौत के बारे में उनके भाई ताहिर ने जानकारी दी है. असद राउफ 2006 से लेकर 2013 तक आइसीसी एलीट अंपायर पैनल के सदस्य भी रह चुके थे.

दरअसल असद रऊफ तब विवादों में घिर गए जब साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उन्हें आरोपी बनाया गया.  रऊफ के खिलाफ आईसीसी की तरफ से प्रतिबंध लगा और उन्होंने अम्पायरिंग से संन्यास का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने गुमनामी की जिंदगी जीते हुए लाहौर में जूते व गार्मेंट्स की एक दुकान खोल ली थी.

रऊफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुल 231 मुकाबलों में अम्पायरिंग की। जिसमें 64 टेस्ट मैच, 28 टी20 मैच और 139 वनडे मैच शामिल रहे.  इससे पहले असद राऊफ ने 1977 से 1991 तक पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट मैच  खेला था. रऊफ ने 71 फर्स्ट क्लास मैचों में 3423 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 22 अर्धशतक शामिल थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें