Asia Cup 2022 : श्रीलंका को हराकर भारतीय महिला टीम ने सातवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास


नई दिल्ली : भारतीय टीम ने एशिया कप में श्रीलंका को हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच में स्मृति मंधाना ने आतिशी खेल दिखाया है.

स्मृति मंधाना ने ठोकी हाफ सेंचुरी
स्मृति मंधाना ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने मैदान के हर तरफ रन बटोरे हैं. मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 रनों का योगदान दिया. दोनों ही खिलाड़ी नाबाद रही और आखिरी तक क्रीज पर डटी रही.

श्रीलंका ने दिया 66 रनों का टारगेट
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां श्रीलंका की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर ढ़ेर कर दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने  आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

श्रीलंका : चमारी अटापट्टू, हर्षिता समाराविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, मल्शा स्नेहनी, ओशादी रणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनावीरा, अचिनी कुलासूर्या

भारत : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें