टी20 वर्ल्ड कप : विराट कोहली ने पहली बार हासिल की यह उपलब्धि, इन दो खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
विराट कोहली


नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को  टी20 वर्ल्ड कप के बीच में एक बड़ी खुशखबरी मिली है. कोहली को पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पछाड़कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.

विराट कोहली का बड़ा कारनामा
बता दें कि ऐसा पहली बार हो हुआ जब विराट कोहली को पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया था और वह पहली ही बार में ये अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे. विराट कोहली ने अक्टूबर के कैलेंडर महीने में 205 टी20 रन बनाए थे. इस दौरान 23 अक्टूबर को उनकी नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट की प्रसिद्ध जीत दर्ज की थी.

ये बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
विराट कोहली हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली  ने कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 83.92 की औसत से 1091 रन बनाए हैं जो बाकी खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें