India vs NZ : भारत  और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच आज
नेपियर ग्राउंड


नेपियर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सीरीज का तीसरा और अंतिम टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया था. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे है.

बता दें कि  भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. अब यदि भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगी. जबकि न्यूजीलैंड ने मैच जीता, तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होगी.

नेपियर में मौसम साफ रहेगा, बारिश की आशंका नहीं
फिलहाल नेपियर का मौसम साफ रहेगा। आज यहां बारिश  संभावना नहीं है.  यदि ऐसा होता है. बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तब भी टीम इंडिया फायदे में रहेगी. वह सीरीज को 1-0 से जीत लेगी. मगर आपको बता दें कि नेपियर में फिलहाल मौसम अच्छा है. बारिश की आशंका सिर्फ एक प्रतिशत है.

नेपियर में मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 1%
बादल छाए रहेंगे: 29%
हवाओं की गति रहेगी: 41 km/h

मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: ऋषभ पंत, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें