Ind Vs Nz : दूसरे T20 मैच में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
तीन मैचों की टी 20 सीरीज के आज दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया 6 विकेट से जीत हासिल की है.


लखनऊ : राजधानी लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद दोनों ही टीमें अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. इससे पहले  खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड  ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया था.

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच
तीन मैचों की टी 20 सीरीज के आज दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया 6 विकेट से जीत हासिल की है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 1 बॉल रहते हासिल किए. भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए.

न्यूजीलैंड टीम की खराब बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना सकी.  टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया है. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बना. इसके अलावा माईकल ब्रेसवेल औरमार्क चैपमैन ने 14-14 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड टीम का टी20 स्क्वाड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकन.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें