IND vs AUS : केएल राहुल का अर्धशतक, पहला वनडे जीता भारत
केएल राहुल


मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए ये पहला मैच अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है. राहुल ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली है. इस जीत के भारतीय टीम ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

केएल राहुल ने अपनी इस पारी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, मुंबई वनडे में जब भारतीय टीम ने 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब ओपनिंग आए राहुल जरा भी नहीं डकमगाए. संकटमोचन बनकर राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें