DC vs LSG : जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का आगाज, दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे हैं.


नई दिल्ली : आईपीएल सीजन 16 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 194 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट के नुकसान 143 रन ही बना सकी.


आज खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे हैं. काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए.इसके अलावा इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हुए पांच विकेट झटके हैं.

LSG के 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 43 रन जोड़े. इसके बाद  मार्क वुड ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर दिल्ली को बड़ा दे दिया. वुड ने एक ओवर में पहले पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया, फिर अगली गेंद पर मिचेल मार्श भी आउट कर दिया. वुड ने अपने अगले ओवर में विकेटकीपर सरफराज खान को के. गौतम के हाथों कैच करा दिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी: (193/6)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अछि नहीं रही और चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान केएल राहुल का विकेट खो दिया. राहुल 8 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कैच थमा दिया. राहुल के आउट होने के बाद काइल मेयर्स ने अपने लय में ही रहे और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

मेयर्स ने सिर्फ 28 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किये. हालांकि काइल मेयर्स भाग्यशाली रहे जब चेतन सकारिया की गेंद पर खलील अहमद ने जीवनदान दिया. खास बात यह है कि मेयर्स उस समय 17 रन पर ही खेल रहे थे. मेयर्स की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ 42 गेंदो पर 79 रनों की पार्टनरशिप की. कुलदीप यादव ने दीपक हुड्डा का विकेट लेकर पार्टनरशिप को तोड़ा. दीपक हुड्डा ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. कुछ देर बाद अक्षर पटेल ने काइल मेयर्स को बोल्ड करके दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई. मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और दो चौके शामिल रहे.

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें