डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट अथॉरिटी संदीप प्रधान ने पैरा जूडो एकेडमी का भ्रमण कर दृष्टिबाधित खिलाड़ियों से की मुलाकात
डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया संदीप प्रधान ने आई.बी.एस.ए. जूडो एशियन चैम्पियनशिप के कैंप के दृष्टिबाधित महिला व पुरुष जूडोकाओं से मुलाकात की.


लखनऊ :  लखनऊ यूनीवसिर्टी गेम्स के आयोजन के मौके हलवासिया कोर्ट हजरतगंज लखनऊ में स्थित पहली पैरा जूडो एकेडमी (इंडियन पैरा जूडो एकेडमी) का भ्रमण करने पहुंचे डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया संदीप प्रधान ने आई.बी.एस.ए. जूडो एशियन चैम्पियनशिप के कैंप के दृष्टिबाधित महिला व पुरुष जूडोकाओं से मुलाकात की.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैरा जूडो एकेडमी भारत की पहली ऐसी एकेडमी है जिसमें लगभग सभी सुविधायें उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था कि प्रदेश में भी इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय जूडो सुविधाओं वाली एकेडमी उपलब्ध है. हालांकि ये एकेडमी खासतौर से दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिये है.

बता दें कि डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया संदीप प्रधान भ्रमण के मौके पर संस्था के फाउंडर चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यक्ष मुकेश कुमार मेश्राम, फाउंडर सचिव मुनव्वर अंजार, उपाध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया एवं सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत कर उनसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

संदीप प्रधान ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस एकेडमी के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. इस अवसर पर इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनूप गुरनानी, उपाध्यक्ष  प्रकाश चन्द्रा, संयुक्त सचिव श्रीमती आयशा मुनव्वर एवं  राजेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें