अंडर- 14 और अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल संपन्न : विजेताओं को पुरस्कृत किया गया .
फाइल फोटो


बाराबंकी। आज टेनिस बाल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मैं अंडर 14बॉयज का फाइनल मैच आनंद भवन स्कूल और यंग स्ट्रीम स्कूल के बीच खेला गया जिसमें यंग स्ट्रीम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकट के नुकसान पर 8 ओवर में 91 रन बनाये जिसके जवाब में आनंद भवन स्कूल की टीम 8 ओवर में 63 रन ही बना सकी। मैच में शिवा श्रीवास्तव ने 45 रन बनाए जबकि अभ्युदय ने 26 रन बनाए वही यंग स्ट्रीम की तरफ से सैयद अफ़्फ़न ने 2 विकेट लिए। इस तरह यंग स्ट्रीम स्कूल ने 26 रनों से जीत दर्ज कर स्कूल अंडर 14 की जिला स्कूल की विजेता  ट्रॉफी अपने नाम की।


दूसरा फाइनल अंडर 19 स्कूल बॉयज टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ जिसमें यंग स्ट्रीम स्कूल और राजकीय इंटर कालेज की बीच मैच हुआ। इस मैच में यंग स्ट्रीम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते 8 ओवर में 74 रन बनाए इस दौरान टीम ने अपने सारे विकट खो दिए इसके जवाब में राजकीय इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने  6 विकट के नुकसान पर 8 ओवर में केवल 63 रन बनाये और इस प्रकार यंग स्ट्रीम स्कूल की टीम ने 12 रन से अंडर19 स्कूल बॉयज की टेनिस बाल स्कूल क्रिकेट की चेम्पियनशिप अपने नाम कर ली।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बीनू सिंह  नगर क्षेत्रआधिकारी पुलिस  ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और विशेष अतिथि फराज़ अख्तर निदेशक हॉट स्पॉट  अकरम रसूल निदेशक हॉट स्पॉट ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। 

मुख्य रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल रोहिताश्व दीक्षित मुन्नू अध्यक्ष टेनिस बाल एशोसिएशन मोहम्मद अब्दुल रहमान लल्लू उपाध्यक्ष मोहसिन मतीन सपा नेता दानिश सिद्दकी उप सचिव टेनिस बाल एसोसिएशन जिमी भाई तारिक जिलानी भाई तौहीद खान पीटीआई चन्दा रानी डॉ अहमद जावेद सचिव जिला क्रिकेट एसोसिएशन आदिल खान वरिष्ठ क्रिकेटर मज़हर अजीज खान सचिव जिला हाँकी चन्दन अस्थान पीटीआई कुमारी सैलजा पीटीआई शकील खान अन्नू रिज़वी आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

अधिक खेल की खबरें