MI vs LSG  : मुंबई के इस गेंदबाज ने बरपाया कहर, लखनऊ सुपरजायंट्स की 81 रनों से करारी हार
आकाश मधवाल


चेन्नई : आईपीएल में बुधवार को चेपॉक स्टेडियम खेले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स का इस सीजन का सफर समाप्त हो गया है. इसके बाद अब फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से सामना होगा.

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए. जिसके बाद को जीत के लिए 183 रनों के लक्ष्य मिला था. बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए इस जीत के हीरो आकाश बधवाल  रहे. आकाश 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला. मार्कस स्टॉयनिस (40), दीपक हुड्डा (15) और कृश्णप्पा गौतम (2) रन आउट हुए.

जल्दी आउट हुए रोहित और ईशान
इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दोनों ओपनर 38 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा (11) को नवीन उल हक ने आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (15) को यश ठाकुर ने विकेट के पीछे निकोलस पूरन के हाथों कैच करा दिया.

इस एक मैच में आकाश ने तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए
पहला - बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने
दूसरा -  प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले भी पहले खिलाड़ी
तीसरा -   बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने आकाश

आईपीएल में बेस्ट इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड
5/5 (इकोनॉमी रेट: 1.4) - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
5/5 (इकोनॉमी रेट: 1.57) - अनिल कुंबले (RCB) vs RR, केपटाउन, 2009
5/10 (इकोनॉमी रेट: 2.50) - जसप्रीत बुमराह (MI) vs KKR, मुंबई डीवाई पाटिल, 2022

आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग
5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
4/13 - डग बोलिंजर (CSK) vs डेकन चार्जर्स, मुंबई डीवाई पाटिल, 2010 SF
4/14 - जसप्रीत बुमराह (MI) vs DC, दुबई, 2020 Q1
4/14 - धवल कुलकर्णी (GL) vs RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें