भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान
मुशफिकुर रहीम


नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट मैच खेला जाना है. इस सीरीज के लिए 13 सितंबर, शुक्रवार से चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगाया गया है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच भी यहीं खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को 2-0 से हराकर आई है. इससे भारत-बांग्लादेश सीरीज में दिलचस्पी बढ़ गई है.

भारत को इस सीरीज में बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. ऐसे ही खिलाड़ी हैं मुशफिकुर रहीम.

विकेटकीपिंग से करियर शुरू करने वाले मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी से भी ज्यादा रन बनाए हैं. यह तो रही रिकॉर्ड की बात. फॉर्म की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 191 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. 37 साल के मुशफिकुर रहीम की इसी पारी ने पाकिस्तान का हौसला तोड़ दिया था. बांग्लादेश इस मैच में एक समय 218 रन पर 5 विकेट गंवाकर दबाव में था, लेकिन रहीम ने उसे 500 के पार पहुंचा दिया. रहीम की बदौलत बांग्लादेश ने ना सिर्फ पाकिस्तान पर पहली पारी में लीड ली, बल्कि 10 विकेट से यह मैच भी जीता.

साल 2007 में पहला टेस्ट मैच खेलने वाले मुशफिकुर रहीम का ज्यादातर विकेटकीपर बैटर के तौर पर रहा है. बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने 2019 तक टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की. इसके बाद स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खेलने लगे. बतौर विकेटकीपर उन्हें अपनी टीम में वही रुतबा हासिल था, जो टीम इंडिया में एमएस धोनी के पास था. इत्तफाक से भारत-बांग्लादेश सीरीज शुरू होने से पहले मुशफिकुर रहीम के नाम उतने ही टेस्ट मैच हैं, जितने धोनी ने खेले.

मैच बराबर, पर रन, औसत और शतक ज्यादा
एमएस धोनी ने अपने 10 साल के टेस्ट करियर में 90 मैच खेले. उन्होंने इन मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. धोनी ने टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा. मुशफिकुर रहीम ने अपने 18 साल के टेस्ट करियर में 90 टेस्ट मैच ही खेले हैं. उन्होंने इन मैचों की 166 पारियों में 39.01 की औसत से 5892 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर में 11 शतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 219 रन रहा है. यहां एक बात साफ कर दें कि मुशफिकुर रहीम ने बतौर विकेटकीपर 55 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 6 शतक की मदद से 3515 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी
90 टेस्ट मैच खेलने वाले मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. तमीम इकबाल 70 टेस्ट मैच के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टीम के तीसरे सबसे अनुभव खिलाड़ी शाकिब अल हसन (69) हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें