कानपुर : भारत और बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच का 30 सितंबर को चौथा दिन है. दोनों टीमों के बीच यह दूसरा टेस्ट मैच है. दो दिन की बारिश के बाद बांग्लादेश आज चौथे दिन बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 210 बना लिए हैं, साथ ही मोमिनुल हक और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं. मोमिनुल अपना शतक भी पूरा कर चुके हैं.
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया है. दूसरे और तीसरे दिन बारिश के चलते मैदान गीला था. जिसके चलते 1 गेन भी फेंकी नहीं जा सकी. इसके अलावा पहले दिन खराब रोशनी और बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी.
बांग्लादेश की पहली पारी में अब तक के हाइलाइट्स
बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेकिन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाकिर हसन को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW किया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्विन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए थे. नजमुल के आउट होने के कुछ देर बार मौसम ने ऐसा खलल डाला, फिर चौथे दिन ही जाकर खेल शुरू हो सका.
चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश को जल्द ही झटका लग गया, जब अनुभवी मुश्फिकुर रहीम को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. मुश्फिकुर रहीम ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. रहीम के आउट होने के कुछ देर बाद मोमिनुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. फिर बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा, जब लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 148 रन था.
बांग्लादेशी फैन्स को शाकिब से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. शाकिब (9) को आर. अश्विन ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. शाकिब के आउट होने के समय स्कोर 170 रन था. शाकिब तो आउट हो गए, लेकिन मोमिनुल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया. चौथे दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 205/2 था.
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद दिलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. कानपुर में 24 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था. उस मुकाबले में तब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.