उत्तर प्रदेश : प्रेमिका के घर रात में पहुंचा प्रेमी, बाहर निकलते ही हत्या  
आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.​


उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रेमिका के घर गए प्रेमी की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जानकारी के मुताबिक प्रेमिका ने प्रेमी को घर मिलने के लिए बुलाया था. उसके बाद जैसे ही वह बाहर निकला तो उसके पिता और भाई ने घेर लिया और लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.  मामला पूरंदरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर तेनुअहिया गांव की है. 

​बता दें कि देर रात प्रेमिका के बुलाने पर उस​के घर मिलने प्रेमी अच्छेलाल पहुंचा था. प्रेमिका से मिलने के बाद वह जैसे ही बाहर निकला ​​तो उसके पिता और भाई ने घेर लिया और लाठी​-​डंडे से पीट​-पीट कर मौत के घाट उतार दिया

​​प्रेमिका ने बीच-बचाव कर प्रेमी को बचाने की लाख कोशिश की लेकिन उसके बाप और भाई ​​प्रेमी को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.​ इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के ​​घर पहुंच कर इस बात की जानकारी दी. जब तक वहां से कोई आता, तब तक प्रेमी दम तोड़ चुका था. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ​की टीम ने आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
​​

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

भाजपा का ‘सबका विकास, सबका साथ‘ का नारा बिना जातीय जनगणना के खोखला है : अखिलेश यादव

भाजपा का ‘सबका विकास, सबका साथ‘ का नारा बिना जातीय जनगणना के खोखला है : अखिलेश यादव..

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोलकाता में सम्पन्न राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद ......