48 दिन बाद पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा टैग:#petrol, #diesel, #Indianoil, #petrolanddieselpriceincreasesafter48daysदिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 प्रति लीटर महंगा हो गया है.नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में शुक्रवार को कई दिनों बाद बढ़ोतरी हुई है. तेल विपणन कंपनियों ने 48 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 प्रति लीटर महंगा हो गया है.चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.23 रुपये, 87.92 रुपये, 84.31 रुपये और 82.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 70.68 रुपये, 77.11 रुपये, 76.17 रुपये और 74.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: नोएडा में 81.75 रुपये, रांची में 80.88 रुपये, लखनऊ में 81.63 रुपये और पटना में 83.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: नोएडा में 71.23 रुपये, रांची में 74.83 रुपये, लखनऊ में 71.13 रुपये और पटना में 76.30 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी कोविड-19 महामारी के वैक्सीन खोज लिए जाने के दावे के बाद तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने उत्पादन में बढ़ोतरी का संकेत दिया है. इस वजह से कच्चे तेल के बाजार में नरमी देखी गई. Read Also : नगरोटा में जम्मू से कश्मीर जा रहे 4 आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया, हाइवे बंद (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
18 साल से फरार दारोगा को नहीं गिरफ्तार दो मंडल की पुलिस, कुर्की का भी हुआ था आदेश..उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात एक दारोगा पिछले 18 सालों से फरार है। बताया जा रहा ......
उत्तर प्रदेश: अब घर में लिमिट से ज्यादा शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस ..उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति में कई अहम फासले लिये गये है।...
प्रयागराज : हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज थे दो दर्जन मुकदमे, दरोगा ने बता दिया पाक-साफ, हो गए निलंबित.. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराध व अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए प्रदेश को भयमुक्त ......